पश्चिमी बंगाल के बाद अब झारखंड सरकार की ओर से लॉकडाउन को 31जुलाई तक बढ़ा दिया गया है दरअसल, झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं. हालांकि यह संख्या अब भी कई राज्यों के मुकाबले बेहद कम है. पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई वाली राज्य सरकार ने अतिरिक्त एहतियात बरतते हुए लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने इस संबंध में एडवायजरी जारी करते हुए मौजूदा पाबंदियों को बरकरार रखे जाने का निर्देश निर्देश दिया है. साथ ही इस लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया गया. सरकार ने अपने निर्देश में यह साफ किया है कि जिन गतिविधियों को पहले छूट दी गई थी, वह जारी रहेगी.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य में अभी भी कई क्षेत्रों में रोक बरकरार रखी गई है. इसमें इंटरस्टेट बस सेवा, शॉपिंग मॉल, स्पा, सैलून, होटल, लॉज, धर्मशाला, धार्मिक स्थल, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, बार, स्कूल, कॉलेज, ट्रेनिंग और कोचिंग सेंटर आदि शामिल हैं. दें कि झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 2294 मामले सामने आए हैं। इसमें से 1647 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। राज्य में फिलहाल कोरोना के 635 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं इस महामारी की चपेट में आकर अब तक 12 लोगों की मौत हुई है।