झारखंड -:सीएम हेमंत सोरेन को मिलि जान से मारने कि धमकी

0
97

रांची : एक बड़ी खबर आ रही है. सीएम हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने सीएम को दो अलग-अलग मेल भेजकर जान से मारने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी सतर्क हो गई है. धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने रांची साइबर थाना में दो अलग-अलग मामला दर्ज करवाया है. मामला दर्ज होने के बाद साइबर थाना के पुलिस अधिकारी इसकी जांच में जुट गये हैं. वहीं CID ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुये दोनों मामले को अपने हाथ में ले लिया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गयी है. धमकी मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन के सुरक्षाकर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है. साथ ही सीएम अगर कहीं भी बाहर जाते हैं तो उनको सुरक्षा घेरे में रखने का निर्देश दिया गया है.

मिलि जानकारी के अनुसार सीएम हेमंत सोरोन को भेजे गए दो धमकी भरे मेल में लिखा है कि सुधर जाओ नहीं तो जान से मार देंगे। इस मामले में रांची के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कहा जा रहा है कि सीआईडी ने उस ईमेल एड्रेस के आईपी एड्रेस को निकाल लिया है और उसके आधार पर अपराधियों की तलाश जारी है।

फिलहाल वरीय अधिकारियों के निर्देश पर गोपनीय तरीके से मामले की पड़ताल की जा रही है। मालूम हो कि हाल के दिनों में नक्सलियों के द्वारा रांची में दस्तक दी गई है और पोस्टरबाजी जैसी घटना भी हुई है। ऐसे में टीम बारिकी से हर पहलू पर जांच कर रही है। इससे पहले प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे रघुबर दास को भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here