डंपिंग जोन की व्यवस्था करें नगर निगम :- आप

0
25

आम आदमी पार्टी की एक बैठक हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय जियापोता में हुई । जिसमें नगर निगम द्वारा शहर का कूड़ा सराय में खुले में फैखने का विरोध करते हुए नगर निगम जो जल्द ही डंपिंग जोन की व्यवस्था करने बात कहीं। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि यदि जल्द ही यह व्यवस्था नही हुई तो आम आदमी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी।
पार्टी के प्रदेश उपाद्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि निगम अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहा है । शहर की पूरी व्यवस्था निजी हाथों में दे रखी है। जिससे शहर की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है । जिस निजी कंपनी को लाखों रुपये प्रतिमाह देकर शहर के कूड़े को इक्कठा करने की जिम्मेदारी दी गयी है । उसकी लापरवाही के चलते हरकी पौड़ी व आसपास के घाटों पर गंदगी पसरी पड़ी पड़ी है । नियमित रूप से घरों में कूड़ा नही उठ रहा। डंपिंग जोन की कोई व्यवस्था अभी तक नही की गई है । यदि जल्द ही व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो आम आदमी पार्टी इसको लेकर बड़ा आंदोलन करेगी।
प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि मानसून शुरू हो गया है परंतु अभी तक नगर निगम कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है शहर के बरसाती नालों की सफाई अभी तक नही हुई है । जबसे व्यवस्था निजी हाथों में गयी है तबसे पूरा शहर बदहाल है । कावड़ शुरू होने वाली है इस बार करोड़ो शिवभक्त कावड़ लेकर हरिद्वार आएंगे। जिससे शहर में मिलियन टन कूड़ा एकत्रित होगा । निगम के पास पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी नही है । बरसात में यह कूड़ा बहकर पूरे शहर में गंदगी करेगा जिससे शहर में महामारी की आशंका पैदा हो जाएगी।
महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि निगम की लापरवाही का खामियाजा पूरा शहर को भुगतना पड़ रहा है । सराय में कूड़ा फैखने से सराय व उसके आसपास के गावों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है । बरसात में कूड़ा फैलकर सड़को व आसपास के क्षेत्रों में आ जायेगा और महामारी फैलेगी । सराय में खुले में कूड़ा खाने से मवेशी बीमार पड़ रहे है और मर रहे है। शहर के कूड़े को लेकर डंपिंग जोन अभी तक न बन पाना निगम और निजी कंपनी की साठगांठ को दिखाता है । आज निगम निजी हाथों की कठपुतली बनकर रह गया है और शहर को उसके हाल पर छोड़ दिया है । ग्रामीण अध्यक्ष संजू नारंग ने कहा कि सराय , इब्राहिम पुर खुर्द एक्कड़ कलां के ग्रामवासी सराय में पड़े कूड़े से बीमार हो रहे है ओर इनके जानवर कूड़ा खाने से मर रहे है। बरसात के सराय और आसपास के गावों में महामारी का खतरा बढ़ गया है।इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष संजू नारंग, जिला संगठन महासचिव खालिद हसन, उपाद्यक्ष अंकुर बांगड़ी, संदीप झाबरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष खलील राणा, नोरंगी, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणु चौहान, मीडिया प्रभारी मोतिन अब्बासी, उपाद्यक्ष अंशुल शर्मा, उपाद्यक्ष महिल मोर्चा अंजू सिंगनिया,दीपक कुमार , दीप्ति चौहान, नरेश कुमार, मनोज कश्यप, कुंज शर्मा, टिंकू कुमार, अमित कुमार, संदीप कुमार, पंकज कुमार, मुसरलीन, संजय सैनी, दीपक ठाकुर, रविन्द्र शर्मा,हरिश्चंद्र,कुलदीप शर्मा , रविन्द्र कुमार मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here