डम्‍पर ने बाइक सवार कांवड़ियों को कुचला मौत कांवड़ यात्रियों ने कार को लगाई आग

0
33

हरिद्वार, सावन खत्म होने में काफी समय बचा है जिसके चलते हरिद्वार में कांवड़ियों की भीड़ लगातार जारी है वही आज एक डंपर ने दो कावड़ियों पर टक्कर मार दी इस हादसे मे बाइक सवार कावड़ियों कि मौत हो गई वही दो घायल हो गए वही कांवड़ियों ने कार को आग के हवाले कर दिया मौके पहुंची पुलिस ने लाठियां फटकार ते हुए भीड़ को इधर उधर किया

मिलि जानकारी अनुसार रुड़की मंगलौर बाईपास मार्ग पर टोडा खटका के पास एक डम्पर ने बाइक से जा रहे कांवड़ यात्रियों को कुचल दिया। हादसे में दो कांवड़ यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे से आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने कार को आग लगा दी। पुलिस ने लाठी फटकार कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद ही मामला शांत हो सका।

डम्पर चालक वहां से वाहन समेत फरार हो गया। हादसे से आक्रोशित कांवड़ यात्रियों ने एक कार को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान मौके पर जमकर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा। दमकल की टीम ने किसी तरह से कार में लगी आग पर काबू पाया।

आनन-फानन में सभी घायलों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने मनोज (26) पुत्र मेवाराम निवासी धौलपुर कामबेपुरा थाना धौलपुर राजस्थान व अनिल कुमार (22) पुत्र शंति नंदन निवासी हार हाथी थाना नगला सिंधी टूडला फिरोजाबाद उप्र को मृत घोषित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here