डॉ सतीश मिश्र एवं राजकुमार गौतम बने संस्था के वरिष्ठ संरक्षक और विनीत द्विवेदी आजीवन सदस्य। संस्था का विस्तार करते हुए संस्था के संस्थापक/ अध्यक्ष पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने डॉ सतीश मिश्र और राजकुमार गौतम जी को संस्था के वरिष्ठ संरक्षक बनाया। डॉ सतीश मिश्र ने कहा कि मैं विगत दो तीन साल से संस्था को जनहित में कार्यक्रम करते हुए देखते आ रहा हूं जिससे मैं अत्यन्त प्रभावित हुआ हूं ।और संस्था से जुड़ने का मन बना लिया। समाजसेवी राजकुमार गौतम जी ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था गौमाता और जरूरतमंद लोगों की सेवा में लगी हुई है। गौतम जी ने अग्निहोत्री जी की प्रशंसा करते हुए कहा कि भागवताचार्य पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य अत्यन्त सरल स्वभाव के धनी हैं वह वास्तव में समाज सेवा में लगे हुए हैं इसी बात से मैं बहुत प्रभावित हुआ हूं। विनीत द्विवेदी ने कहा कि इस संस्था से अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जुड़ना चाहिए।इस अवसर पर कृष्णा अग्निहोत्री, अवधेश अवस्थी, अंकित अग्रवाल, अजय बगिया आदि लोगों ने शुभकामनाएं दीं।