दिल्ली, इजरायल एंबेसी के पास बम धमाके की सूचना पर खुफिया एजेंसी अलर्ट

0
9

हरिद्वार,दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में स्थिति इजरायली दूतावास के पीछे धमाके की खबर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस को मंगलवार (26 दिसंबर) की शाम को नई दिल्ली जिले में स्थित इजराइल दूतावास के पास विस्फोट की सूचना मिली इसके बाद खुफिया एजेंसी अलर्ट हो गई है

मिलि जानकारी अनुसार पीसीआर कॉल पर यह सूचना शाम को लगभग 5:47 बजे मिली थी। इजरायली दूतावास का मामला होने के कारण जिला पुलिस, स्पेशल सेल, एनआईए (NIA), आईबी (IB), रॉ (RAW), फायर के अधिकारी, एनएसजी आदि के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। नई दिल्ली जिले स्थित इजरायली दूतावास के पीछे खाली प्लॉट में धुआं उड़ता दिखाई दिया जिसके बाद अफरातफरी मच गई। इस दौरान सुरक्षाकर्मी ने पीसीआर कॉल कर धमाके की सूचना दे दी। इसके बाद मौके पर दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर एक चिट्ठी भी मिलने की सूचना सामने आ रही है।

पुलिस की टीम ने आस-पास के इलाके की घेराबंदी कर दी है। फिलहाल इस पर अभी किसी अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है कि यह किस तरह का धमाका है और इसके पीछे किसका हाथ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here