हरिद्वार , आज आम आदमी पार्टी का एक पार्षद निगम सचिव से बात करने के लिए जैसे ही मंच पर चढ़ा, भाजपा के पार्षदों ने इसका जबरदस्त विरोध किया। इसके बाद शोर थमता न देखकर सदन की कार्यवाही को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। एक बार फिर नहीं हो पाया मेयर, डिप्टी मेयर का चुनाव।
मिलि जानकारी अनुसार छह जनवरी को बैठक जहां खत्म हुई थी, वहीं से आज मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू हुई थी। आज आप पार्षदों के ‘शर्म करो, शर्म करो’ के नारों के बीच पहले सभी मनोनीत सदस्यों को बारी-बारी से शपथ दिलाई गई। इसके बाद सभी निर्वाचित पार्षदों ने शपथ ली। वहीं, शपथ समारोह के दौरान भाजपा नेताओं ने “जय श्री राम” और “भारत माता की जय” के नारे भी लगाए। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भाजपा के पार्षदों ने केजरीवाल चोर के नारे लगाए।
सुल्तानपुरी से आम आदमी पार्टी की पार्षद बॉबी किन्नर ने सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की। बता दें कि बॉबी किन्नर एमसीडी की पहली किन्नर पार्षद हैं।
वहीं सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं ताकि पिछली बार जैसा हंगामा न हो। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाए हैं। आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया है, भाजपा आज नगर निगम में कब्जा करने के लिए लाठी डंडों के साथ फोर्स लाई है । क्या किसी सदन में ये देखा है ?