दिल्ली बम धमाके के बाद उत्तराखंड के मंदिर में पहुंचा बम निरोधक दस्ता

0
14

हरिद्वार, दिल्ली में बम धमाके के बाद हर जगह हाई अलर्ट जारी कर दिया गया वही पुलिस ने कई संदिग्ध डॉक्टरों को हिरासत में लिया उनसे पूछताछ की जा रही है उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम में अलर्ट भी जारी किया गया वही आज मंगलवार को बदरीनाथ धाम में असम राइफल, बम निरोधक दस्ता, पुलिस और एसडीआरएफ ने संयुक्त सुरक्षा ड्रिल की। साथ ही जिले में सभी जगह पर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

पुलिस ने सोमवार देर रात से ही जिले के प्रवेश द्वार गैरसैंण, ग्वालदम, मंडल रोड व गौचर में सघन चेकिंग शुरू कर दिया था। वहीं मंगलवार को बदरीनाथ धाम में बम निरोधक दस्ता और असम राइफल को तैनात कर दिया गया है। इसके अलावा ज्योतिर्मठ क्षेत्र में भी बम निरोधक दस्ता पुलिस के साथ चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इसके अलावा जिले के प्रेवश द्वार पर भी बम निरोधक दस्ता तैनात कर चेकिंग की जा रही है। हाईवे पर भी पुलिस अलर्ट मोड में है और जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here