हरिद्वार, करोनो के बढते संक्रमण को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने एक सप्ताह का लॉक डाउन फिर से लागू कर दिया है शनिवार शाम को ये फैसला लिया गया
नए आदेश के बाद 10 मई सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू रहेगा।
मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दूसरी बार दिल्ली मे लॉक डाउन लगाया गया है इससे पहले 26 अप्रैल से सात दिनों के लिए लाकडाउन और बढ़ा दिया गया था जो तीन मई की सुबह पांच बजे तक जारी रहेगा। इसी को आगे बढ़ाया गया हैवही अब 10 मई सुबह 5 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू रहेगा।
दिल्ली के हालात लगातार बदतर बने हुए हैं। कोरोना मरीज प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। कोरोना की संक्रमण दर 36 से 37 फीसद तक पहुंच चुकी है। अभी भी संक्रमण दर 30 फीसद से ऊपर बनी हुई है। अस्पतालों का बुरा हाल है। आक्सीजन की कमी बनी हुई है।