हरीद्वार, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने करोनो के चलते आज डिजिटल प्रेस वार्ता के दौरान दिल्ली मे लॉक डाउन के दौरान गरीब लोगो के लिए दो महीने का राशन मुफ्त दिया जाएगा वही साथ ही ऑटो रिक्शा चालक को 5000हजार रुपया महीना दिया जाएगा
मिली जानकारी के अनुसार आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस वार्ता के दौरान 2 अहम निर्णय लिए हैं। इसके तहत दिल्ली में राशन लेने वाले 72 लाख लोगों को दो माह तक मुफ्त में राशन मिलेगा। इसके साथ ही ऑटो-टैक्सी चालकों को 5000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे वही केजरीवाल ने कहा की लॉक डाउन गरीब लोगो के मुस्किले बढ़ा देगी जिसको देखते हुए ये दो निर्णय लिए गए है
कोरोना की यह वेब बहुत खतरनाक है। सभी लोग राजनीति छोड़ कर एक दूसरे की मदद करें। उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में साढ़े 19 लाख राशन कार्ड हैं। जिन पर 72 लाख लोगाें के हिसाब से राशन मिलता है। सरकार की ओर से यह मदद इन लोगों को मिलेगी।