देवबंद। कॉलेज में हुई रंजिश को लेकर दो युवकों के बीच मारपीट हो गई। इसमें दोनों ही घायल हो गया। उन्होंने एक दूसरे पर आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी है।बन्हेड़ा गांव निवासी मूसा और मंझौल गांव निवासी चिराग एक ही कॉलेज में पढ़ते थे, उनमे काफी समय पहले किसी बात लेकर कहासुनी हो गई थी। कॉलेज छोड़ने के बाद भी उनके बीच रंजिश बनी रही। मंगलवार को दोनों युवकों का आमना सामना हुआ तो उनके बीच गाली गलौज होने लगी। देखते ही देखते मारपीट शुरु हो गई। जिसमें दोनों घायल हो गए। जिन्हें परिजनों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। वहीं, अलग-अलग संप्रदाय का मामला होने के