देवबंद,जामिया तिब्बिया यूनानी मेडिकल कालेज के सौजन्य से स्कूल के छात्रो के लिए एम्बिनस पब्लिक स्कूल में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया

0
4

जामिया तिब्बिया यूनानी मेडिकल कालेज के सौजन्य से स्कूल के छात्रो के लिए एम्बिनस पब्लिक स्कूल में हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एम्बिनस पब्लिक स्कूल के संस्थापक डॉक्टर रिज़वान उलहक और जामिया तिब्बिया के सचिव डॉक्टर अनवर सईद द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। डांक्टरो द्वारा स्कूल के कक्षा 1 और 6 के करीब 350 छात्रो का फ्री हेल्थ चैकअप किया गया। साथ ही साथ बच्चो को जामिया रेमीडिज हेल्थ अप सिरअप और चाकलेट भी वितरित कि गई।
कैम्प के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए डांक्टर अनवर सईद ने बताया कि जामिया तिब्बिया मेडिकल कालेज कि ओर से समय समय पर गांवो में कैम्प लगते रहते है। उन्होने बताया आज जामिया तिब्बिया मेडिकल कॉलेज द्वारा स्कूल में भी बच्चो के चैक अप के लिए कैम्प लगाकर शुरूआत कि गई है इस प्रकार के कैम्प स्कूलों में बहुत ही ज़रूरी है। नैशनल कमिशन इंडियन मेडिसिन और क्यूसीआई कि तरफ से भी इस तरह के स्ट्रक्शन है। यूनानी और आयुर्वेदिक कालेजिसस के लिए कि वह स्कूलों में जाकर कैम्पों का आयोजन करें। उन्होने कहा जब भी किसी स्कूल को हैल्थ कैम्प कि ज़रूरत होगी तो वह वहां भी कैम्प लगाया जाएगा। एम्बिनस पब्लिक स्कूल के प्रिसपल नबील सिद्दीकी ने जामिया तिब्बिया कालेज का आभार व्यक्त करते हुए कहा। कि हमारे स्कूल में अच्छी शिक्षा के साथ साथ बच्चो के स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रंखा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here