देवबंद,ढ़ाई सौ रुपये को लेकर ट्रक चालक को बेरहमी से पीटा

0
3

देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी देवबंद)त्रिवेणी शुगर मिल के गोदाम से चीनी लोड करा रहे ट्रक चालक को मजदूरों ने महज ढ़ाई सौ रुपये की खातिर बेरहमी से पीट दिया। इसमें चालक घायल हो गया, जिसे निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस को तहरीर दी गई है।
मोहल्ला सराय पीरजादगान निवासी महताब ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि भाई शाहनवाज ट्रक ड्राईवर है। शनिवार को उसे चीनी लेकर पंजाब जाना था, जिसके लिए वह त्रिवेणी शुगर मिल के गोदाम में चीनी लोड कराने के लिए गया था। आरोप है कि इस दौरान लेबर मजदूरी के रुपये को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगे, विरोध किया तो उसके साथ जमकर मारपीट की गई। जिसमें उसके पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई। महताब ने बताया कि लेबर से नौ सौ रुपये में चीनी लोड कराने की बात हुई थी, लेकिन वह 1150 रुपये की मांग करने लगे। शाहनवाज ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस का कहना है तहरीर मिल गई है, मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here