देवबंद,त्योहारों के अवसर पर बाजारों में भीड़, ई-रिक्शा बन रहे हैं जाम की वजह ।

0
8

देवबंद। त्योहारों के अवसर पर बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है, लेकिन उन्हें खरीदारी के दौरान भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या ने बाजारों में जाम की स्थिति पैदा कर दी है, जिससे न केवल ग्राहक बल्कि दुकानदारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
हर साल की तरह इस बार भी दीपावली और अन्य त्योहारों के चलते बाजारों में भीड़ बढ़ने लगी है, लेकिन ई-रिक्शा के कारण बाजार में लगने वाले जाम से लोगों के साथ ही दुकानदारों भी परेशानी झेलने को मजबूर हैं, ई-रिक्शाओं के बाजार से गुजरने के कारण यहां दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है, जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एमबीडी चौक समेत अन्य स्थानों पर पुलिसकर्मी तैनात तो किए गए हैं, लेकिन वह केवल दिखावे के लिए ही हैं, लोग जैसे तैसे कर खुद ही इस समस्या से निजात पाने को मजबूर हैं। स्थानीय दुकानदार अरविंद कुमार, राकेश, ईसा, मरगूब आदि का कहना है कि बाजार में ई-रिक्शा के प्रवेश से दिनभर जाम की समस्या बनी रहती है, पूर्व में कई बार पुलिस प्रशासन से इनके बाजार में प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here