देवबंद,दारुल उलूम में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान का आगाज।

0
6

देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान की शुरुआत संस्था के नायब मोहतमिम मौलाना अब्दुल खालिक मद्रासी ने की, जिन्होंने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए। पर्यावरण को बढ़ावा देना और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से दारुल उलूम में पौधरोपण अभियान का आगाज किया गया। संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी के निर्देश पर शुरु किए गए अभियान के तहत दारुल उलूम की आजमी मंजिल परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर मौलाना अब्दुल खालिक ने कहा हमारा धर्म हमें पृथ्वी के प्रति जिम्मेदारी का अहसास कराता है। पौधरोपण न केवल एक जिम्मेदारी है, बल्कि यह हमारे आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उपहार भी है। हमें अपने चारों ओर हरित आवरण को बढ़ाना है ताकि हम एक स्वस्थ और प्रदूषण मुक्त वातावरण में जी सकें। इस मौके पर छात्रावास प्रभारी मौलाना अशरफ अब्बास, मौलाना शाहिद अख्तर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here