देवबंद,दारुल उलूम वक्फ की अर्द्धवार्षिक परीक्षा में पहले दिन बैठे 800 छात्र

0
9

देवबंद। दारुल उलूम वक्फ में बृहस्पतिवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षा आरंभ हो गई है। 25 सितंबर तक चलने वाली परीक्षा के लिए प्रबंधनतंत्र ने छात्रों को तैयारी पूरी रखने और परीक्षा नियमों का सख्ती से पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
संस्था के शिक्षा प्रभारी व सदर मुदर्रिस मौलाना सैयद अहमद खिजर शाह मसूदी ने बताया कि परीक्षा के पहले चरण में लिखित और मौखिक परीक्षाएं 15 सितंबर तक चलेंगी। इसके बाद 16 सितंबर से 23 सितंबर तक संस्था में छुट्टी रहेगी। अंतिम लिखित पेपर 24 और 25 सितंबर को होंगे, जबकि शैक्षणिक गतिविधियां 27 सितंबर से पूर्व की भांति संचालित होंगी। नायब मोहतमिम मौलाना डॉ. शकेब कासमी ने परीक्षा गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में लगभग 800 छात्रों ने बुखारी शरीफ की लिखित परीक्षा में भाग लिया, जबकि लिखित और मौखिक परीक्षाएं अलग-अलग दिनों में आयोजित की जाएंगी। मौलाना डॉ. शाकेब कासमी ने कहा कि छात्रों को गंभीरता और लगन से परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए और निर्धारित तिथियों पर कोई अनुपस्थिति या छूट नहीं दी जाएगी। स्पष्ट किया कि परीक्षाओं के दौरान सख्त अनुशासन बनाए रखा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here