देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)पालिका अधिकारियों और वार्ड सभासद की अनदेखी के कारण दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। मार्ग जगह-जगह टूटा पड़ा है और सड़क पर गंदा पानी भरा होने के कारण आवाजाही पूरी तरह प्रभावित बनी हुई है। लोगों ने नगर पालिका और जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष जताया है।
मोहल्ला खानकाह में दारुल उलूम वक्फ क्षेत्र के लोग सड़क पर हुए जलभराव से तो परेशान हैं ही साथ ही टूटी सड़क के कारण उनके सामने कई तरह की दुश्वारियां आ रही हैं। दारुल उलूम वक्फ निवासी मो. समी, अकबर, एजाज, शाहनवाज, आबिद आदि ने बताया कि मदरसा मेराजुल उलूम से दारुल उलूम वक्फ तक सड़क पिछले कई वर्षों से टूटी हुई है, शिकायत के बाद भी न तो पालिका अधिकारी न ही वार्ड सभासद इसको ठीक करने की जहमत उठा रहे हैं। इतना ही नहीं सड़क के टूटा होने के कारण यहां जलनिकासी की व्यवस्था नहीं जिस वजह से नालियों का गंदा पानी सड़क पर भरा हुआ है। दारुल उलूम वक्फ से अबुल कलाम चौक तक सड़क पर इतना जलभराव है कि यहां से गुजरना भी मुश्किल है। दुकानदारों को भी इससे परेशानी हो रही है। उन्होंने पालिका अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।














