देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)धर्मकांटा मालिक से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मोहल्ला पठानपुरा निवासी खुशनसीब की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
खुशनसीब रणखंडी रेलवे फाटक के समीप धर्मकांटा चलाता है। पुलिस को दी तहरीर में उसने बताया कि मोहल्ले का ही जावेद ढ़ेवा आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिस पर दर्जनों मुकदमे चल रहे हैं और वर्तमान में जमानत पर बाहर है। खुशनसीब का आरोप है कि 12 दिसंबर को जावेद शाम के समय एक अन्य व्यक्ति को साथ लेकर जबरन उसके घर में घुस गया और दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने लगा और न देने पर हत्या करने की धमकी दी। शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गया। खुशनसीब ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी ने 10 अक्टूबर को भी उससे रंगदारी मांगी थी और गोली भी चलाई थी। पुलिस का क












