देवबंद, ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली जा रही 11 दिवसीय प्रभातफेरियों की कड़ी में आज छठी प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में संगत की रौनक दिनों दिन बढ़ती जा रही है। प्रातः काल निकाली गई प्रभातफेरी गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ होकर सुभाष चौक, रेलवे रोड, लाजपत नगर कालोनी, दुर्गा कालोनी होते हुए वापिस गुरूद्वारा साहिब पहुंची जहां राजपाल नारंग परिवार ने फूलों की वर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया। भाई गुरदयाल सिंह, चंद्रदीप सिंह, चन्नी बेदी, जितेश बतरा, सिमरनजीत सिंह,पपिंद्र कौर, भोली मनचंदा, स्वर्ण जीत कौर बेदी ने गुरबाणी गायन कर संगत को निहाल किया। गुरबाणी कीर्तन व वाहेगुरू-वाहेगुरू के जाप से वातावरण भक्तिमय हो गया। गुरुद्वारा कमेटी की ओर से राजपाल नारंग की माता बिमला रानी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सचिन छाबड़ा, गुरजोत सिंह सेठी, राजीव कक्कड़, सुखजिंदर सिंह, परमजीत सिंह, हर्ष भारती, ईश्वर उपाध्याय, विस्मित सिंह, गुरदीप सिंह, हर्षप्रीत मनचंदा, अमृत सिंह, राजपाल सिंह, विपिन नारंग, गुरविंदर बेदी, प्रिंस कपूर, संदीप सिंह, मोहित मल्होत्रा, सन्नी-मन्नी सेठी, युवराज अरोड़ा, हर्ष नारंग, सिया गाबा आदि मौजूद रहे।
देवबंद फोटो 01ः नगर में प्रभातफेरी निकालती संगत।














