देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)बेटी के साथ छेड़छाड़ करने से मना करने की रंजिश में एक युवक ने ग्रामीण पर फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें वह घायल हो गया। कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।
कुरड़ी गांव निवासी ग्रामीण ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का ही एक युवक उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ कर लगातार उसे परेशान कर रहा था, कई बार उसे मना भी किया गया, लेकिन वह नहीं माना और उससे रंजिश रखने लगा। इस दौरान उसने बेटी का विवाह कर दिया, लेकिन युवक अपनी हरकतों से फिर भी बाज नहीं आया। आरोप है कि दोपहर के समय वह खेत पर जा रहा था, रास्ते में घात लगाए खड़े आरोपी युवक ने अपने एक साथी के से साथ उसे रोक लिया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर युवक ने उसके सिर पर फावड़े से हमला कर दिया। जिसमें घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।