देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)पीडीए की चौपाल में कैराना सांसद इकरा हसन ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अब भाजपा का हिंदू मुस्लिम वाला फॉर्मूला नहीं चल रहा है। विकास के मुद्दे पर कोई भी बीजेपी नेता बात करने को तैयार नहीं है।
बुधवार को मिरगपुर गांव में हुई चौपाल में कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा कि भाजपा का चेहरा सबके सामने आ गया है, जनता समझ चुकी है कि यह केवल धर्म की राजनीति कर रहे हैं। चारों तरफ लोग बेरोजगारी और महंगाई से लोग त्रस्त हैं। लेकिन इनके नेता विकास और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करने को तैयार नहीं है। इकरा हसन ने आरोप लगाया कि भाजपा के स्थानीय नेता भी जनता की पीड़ा दूर करने के बजाए उनकी पीड़ा को बढ़ा रहे हैं। कहा कि शपथ लेनी है कि वर्ष 2027 में हमें सपा को पूर्ण बहुमत से लाना है और सपा मुखिया अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को आगे बढ़ाना है। इकरा ने देवबंद और मिरगपुर गांव से पिता स्वर्गीय मुनव्वर हसन के रिश्ते का जिक्र करते हुए कहा कि उन पर तरह-तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन वह इससे डरने वाली नहीं है, क्योंकि जनता हकीकत जानती है। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी कहा कि आज सरकार डरी हुई है, हमने जब गुर्जर समाज की बैठक करनी चाही तो सरकार ने इस पर पाबंदी लगा दी और नियम बना दिया की जाति विशेष नाम से कोई भी सम्मेलन न हो। इस मौके पर पूर्व विधायक मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद, पूर्व जिला पंचायत चौधरी वसीम, चौधरी मजाहिर हसन, रमेश कश्यप, धर्मवीर घटाना, चौधरी पहल सिंह, ठाकुर सुनील राणा आदि मौजूद रहे।