देवबंद,संदिग्ध परिस्थितियों में युवक के पैर में लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस

0
28

देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)कार से बाइक में टक्कर लगने के बाद बाइक सवार एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बृहस्पतिवार की रात गांधी कॉलोनी निवासी रवि कुमार बाइक से रेलवे रोड से गुजर रहा था, इस दौरान पीछे से आई कार से उसकी बाइक को टक्कर लग गई। इसको लेकर उनमें कहासुनी हो गई। बताया गया है कि कार में सवार कुछ लोगों ने रवि के साथ मारपीट कर दी। बाद में रवि ने अपने कुछ साथियों को बुला लिया। रवि मोहल्ला फौलादपुरा निवासी साथी मुनीर (22) के साथ बाइक पर जा रहा था, बाइक मुनीर चला रहा था। इसी दौरान एक गोली मुनीर के पैर में आकर लगी, जिसमें वह घायल हो गया। रवि उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचा, कुछ देर बाद पुलिस और उसके परिजन भी वहां पहुंच गए। चिकित्सकों ने मुनीर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रवि का आरोप था कि कार चालक ने गोली मारी है। वहीं, चर्चा है कि कार चालक को फंसाने के लिए साजिश रची गई है। पुलिस का कहना मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here