देवबंद : कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुर गुर्जर गांव में सोमवार सुबह देवताओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें गोली लगने से गौतम पुत्र महिपाल घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गांव में स्थित सैकड़ों साल पुराने देवताओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। सूचना मिलते ही कोतवाल नरेंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घायल के परिजनों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर फायरिंग और पथराव करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है