देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए रविवार को पुलिस ने आपरेशन रक्षा के तहत विशेष अभियान चलाया। होटलों, लॉज और धर्मशालाओं का भौतिक निरीक्षण किया गया साथ ही संचालकों को सुरक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न होटलों और लॉजों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचालकों को निर्देश दिया गया कि वह परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं और जहां कैमरे लगे हैं उन्हें चालू हालत में रखा जाए और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए, होटल संचालकों को यह भी निर्देश दिए गए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि होटलों में आईडी प्रूफ, अतिथि रजिस्टर, चेक-इन और चेक आऊट रिकॉर्ड की जांच की गई, कमरों में रुके लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी किया।