देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी घलौली गांव में राजस्व वसूली के नोटिस देने गए विद्युत निगम के उपखंड अधिकारी पंकज कुमार शर्मा व अन्य कर्मियों के साथ मारपीट की गई, जिसमें वह घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान और उसके भाई के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। विद्युत निगम के उपखंड अधिकारी पंकज कुमार शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बुधवार की देर शाम वह रणखंडी बिजलीघर के जेई देवी सिंह समेत कर्मी मामचंद, राजकुमार, निकेश और सुमित को साथ लेकर घलौली गांव में राजस्व वसूली को सेक्शन-3 के नोटिस देने के लिए गए थे। आरोप है वहां मिले ग्राम प्रधान मोनू कुमार और उसके भाई बोबिंद्र ने उनके साथ गाली गलौज करनी शुरु कर दी, विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं आरोप है कि उन्होंने राजस्व वसूली के नोटिस समेत अन्य सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। उपखंड अधिकारी ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपियों ने धमकी है कि कोई भी बिजली अधिकारी गांव में वसूली के लिए आया तो उसे वसूली नहीं करने दी जाएगी और न ही कोई कनेक्शन काटने दिया जाएगा। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मोनू और बोबिंद्र के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।