देवबंद मनोज सिंघल बने वैश्य अग्रवाल समाज के नए अध्यक्ष

0
9

​देवबंद वैश्य अग्रवाल समाज की बैठक मे सर्वसम्मति से प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष व सभासद मनोज सिंघल को अध्यक्ष व राकेश सिंघल को महामंत्री चुना गया है। इस महत्वपूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति समाज के विकास और एकजुटता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है। समाज के प्रमुख लोगों की बैठक संपन्न हुई, जिसमें सभी ने मनोज सिंघल के अध्यक्ष व राकेश सिंघल के महामंत्री नाम पर सहमति व्यक्त की। उनके चयन के बाद, समाज के सदस्यों ने फूल-मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी​मनोज सिंघल ने अपनी नई जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य समाज को मजबूत करना और इसके सदस्यों के हितों की रक्षा करना होगा। उन्होंने युवाओं को आगे लाने और समाज की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने सभी सदस्यों से एकजुट होकर काम करने की अपील भी की। ​इस अवसर पर, समाज के लोगों ने अध्यक्ष मनोज सिंघल व महामंत्री राकेश सिंघल के नेतृत्व पर विश्वास जताया और उम्मीद जताई कि उनके मार्गदर्शन में समाज नई ऊंचाइयों को छूएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here