ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)श्री विष्णु कला मंडल दुवारा आयोजित रामलीला महोत्सव का अंतिम रूप मे श्री राम जी को राजतिलक कार्यक्रम का सफल मंचन किया गया कार्यक्रम के दौरान सहारनपुर से पधारे मुख्य अतिथि के रूप मे रामकुमार गोयल ने प्रथम राज तिलक कर राज्य अभिषेक किया
प्रथम तिलक के दौरान रामकुमार गोयल ने कहा कि हमें श्री राम के चरित्र से सीख लेनी चाहिए और उनके आचरण को अपने जीवन में उतरना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता ने सभी अतिथिओ को आभार जताया मौजूद लोगो मे कोषाध्यक्ष गगन मित्तल, महामंत्री सचिन शर्मा, सह-कोषाध्यक्ष निखिल अग्रवाल, गोविन्द गोस्वामी, महामंत्री अमन मित्तल, तुषार मित्तल, बिजेश कंसल, अजय बंसल, सनी सेठ, प्रदीप मेहता, राहुल मित्तल, विपिन गर्ग,अरुण गुप्ता,राममोहन सैनी,रविन्द्र पुंडीर,राहुल बीरपुर,राजेश अनेजा सहित भारी संख्या मे महिला बच्चे एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।