देवबंद सीएचसी में नए ओपीडी कक्ष और अस्पताल का हुआ उद्घाटन लोनिवि राज्यमंत्री कुंवर बृजेश व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण रहे शामिल

0
26

देवबंद। (ब्यूरो चीफ खेलेंद्र गांधी)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहस्पतिवार को नए 50 बेड के अस्पताल एवं ओपीडी कक्ष का उद्घाटन लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने फीता काटकर किया।
अस्पताल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि देवबंद क्षेत्र में राज्य सरकार की ओर से बेहतर विस्तार किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र की जनता को उपचार के लिए कहीं ओर नहीं जाना पड़ेगा। कहा कि भविष्य में क्षेत्र की जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० प्रवीण कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से समय-समय पर शिविर आदि लगाकर ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य लाभ लोगों को दिया जा रहा है। मरीजों को बेहतर उपचार की सुविधा प्राप्त हो सके इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। अध्यक्षता हैल्थ सुपरवाइजर पूनम त्यागी व संचालन डॉ. रियंका चौधरी ने किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष अरूण गुप्ता, डॉ. सुखपाल सिंह, डॉ. उपेंद्र चौधरी, सोनिक कश्यप, डॉ. आशुतोष, डॉ. अनुज चौहान, पूरण सिंह, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here