देश के चौथे स्तम्भ के साथ दुर्व्यवहार बर्दास्त नहीं माफ़ी मांगे मेयर- आज़ाद अली

0
21

जन अधिकार पार्टी ( जनशक्ति ) के अध्यक्ष आज़ाद अली ने मिडिया क़ो बयान जारी करते हुए कहा कि जिस तरह हरिद्वार जिले के रुड़की में भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुई मेयर ने पहली बोर्ड की बैठक में ही विधायक द्वारा मीडिया को बाहर कर दिया और इतना ही नहीं स्वयं विधायक द्वारा कुछ पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की की गईं यह बहुत निंदनीय है। नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा सत्ता के नशे में चूर पत्रकारों के मोबाइल तक छीनने की कोशिश की गईं। ज़ब देश के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारों का हीं सम्मान नहीं तो जनता खुद क़ो कैसे सुरक्षित माने। एक तरफ पारदर्शिता की बात करते है और दूसरी तरफ पत्रकारों को हीं बाहर निकाल देते है। ये केवल मिडिया की सत्ता क़ो शय के कारण हुआ कि आज सत्ता पक्ष के विधायक किसी क़ो कुछ नहीं समझ रहे। इनके लिए चौथे स्तम्भ का भी कोई सम्मान नहीं। मिडिया बधुओ क़ो अपने स्वाभिमान के साथ समझौता नहीं करना चाहिए और ऐसे विधायकों क़ो मुँह तोड़ जवाब देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई विधायक इस तरह का व्यवहार न करें। प्रदीप बत्रा क़ो इस दुर्व्यवहार के लिए पत्रकारों से माफ़ी मांगनी चाहिए। जन अधिकार पार्टी पत्रकारों के साथ हुए दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here