हरिद्वार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. नामंकन कराने के साथ उनके सम्पति का ब्यौरा भी सामने आ गया है. पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास न घर है और न ही कोई लक्जरी गाड़ी. पीएम मोदी के पास बस 52,920 रुपये कैश है, जिसमें से उन्होंने 28,000 रुपये इलेक्शन के लिए 13 मई को निकाला है.
अहमदाबाद के सोमेश्वर टेनमेंट्स, रानीप के मूल निवासी 73 वर्षीय प्रधानमंत्री मोदी ने 1983 में गुजरात यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्ट्स की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। प्रधानमंत्री की आय का जरिया पीएमओ से मिलने वाला वेतन और बैंक से मिलने वाला ब्याज है। एसबीआई के गांधीनगर स्थित शाखा में उनके खाते में 73,304 रुपये और वाराणसी स्थित खाते में 7000 रुपये हैं।
प्रधानमंत्री के अपने नामांकन के साथ दाखिल हलफनामे में उनके पास 3.02 करोड़ रुपये से अधिक की चल और अचल संपत्ति है, जिसमें भारतीय स्टेट बैंक में दो करोड़ 89 लाख 45 हजार 598 रुपये की सावधि जमा शामिल है। इसके साथ ही उनके पास 52 हजार 920 रुपये नकद हैं, जिसमें से 28 हजार रुपये निकाले गए हैं।
मोदी के पास गांधीनगर में भारतीय स्टेट बैंक की एनएससी शाखा में 73 हजार 304 रुपए और वाराणसी में शिवाजी नगर शाखा में सात हजार रुपये जमा हैं। उन्होंने हलफनामे में कहा कि उनके पास राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र में नौ लाख 12 हजार 398 रुपये हैं। मोदी के पास 45 ग्राम वजन की सोने की चार अंगूठियां हैं, जिनकी कीमत दो लाख 67 हजार 750 रुपये है। वित्तीय वर्ष में उनका अनुमानित आयकर रिटर्न तीन लाख 33 हजार 179 रुपये है। प्रधानमंत्री के हलफनामे के अनुसार उनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं है।