देहरादून,आईएसबीटी पर गंदगी देख सीएम धामी ने जताई नाराजगी खुद लगाई झाड़ू

0
5

हरिद्वार,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार दोपहर अचानक सचिवालय से सीधे आइएसबीटी देहरादून पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री के अचानक पहुंचने से प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। उन्होंने परिसर में स्वच्छता, यात्रियों की सुविधा, संचालन व्यवस्था और परिवहन प्रबंधन का बारीकी से निरीक्षण किया।

देहरादून आईएसबीटी में मंगलवार दोपहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अचानक पहुंचकर परिसर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वच्छता, संचालन व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा का बारीकी से जायजा लिया। मुख्यमंत्री की अचानक उपस्थिति से प्रशासनिक अधिकारी और स्टाफ हड़कंप में आ गए।निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने कई स्थानों पर फैली गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को संदेश दिया कि स्वच्छता केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जमीन पर दिखाई देनी चाहिए। इस दौरान उन्होंने स्वयं झाड़ू उठाकर सफाई की और अधिकारियों को कड़ा निर्देश दिया कि आईएसबीटी में नियमित और प्रभावी सफाई सुनिश्चित की जाए।मुख्यमंत्री ने यात्रियों से सीधे फीडबैक लिया और उनके सुझावों के आधार पर पूरे राज्य में जनसहभागिता आधारित स्वच्छता अभियान शुरू करने की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त न मिलीं तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।अधिकारियों को कड़े निर्देश निरीक्षण के दौरान सीएम धामी ने परिसर में फैली गंदगी देखकर स्वयं झाड़ू उठाई। उन्होंने एमडीडीए और परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि आईएसबीटी परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए और यात्रियों को प्रदूषण-मुक्त वातावरण मिले।

मुख्यमंत्री आईएसबीटी प्लेटफार्म पर खड़ी एक बस में बैठ गए। उन्होंने बस में बैठे यात्रियों से पूछा कि उन्हें उत्तराखंड की बसें कैसी लगती हैं और इनमें यात्रा का कैसा अनुभव रहता है। यात्रियों ने सकरात्मक उत्तर दिया तो इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे सुधार के सुझाव भी मांगे। उन्होंने यात्रियों से समस्याओं के बारे में भी पूछा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here