देहरादून: ब्यूरो चीफ रजनीश दीक्षित उत्तरकाशी के धराली में तेजी से रेस्क्यू ऑपरेशन,
केंद्र-राज्य सरकार ने राहत-बचाव में झोंकी ताकत,
खराब मौसम में CM धामी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे,
सेना,BRO,NDRF,SDRF,पुलिस रेस्क्यूट में जुटी,
केंद्र के साथ राज्य की एजेंसियां युद्धस्तर पर जुटी,
राहत-बचाव में किसी कसर न छोड़ने के निर्देश,
पीएम मोदी ने सीएम धामी से फोन पर बात की,
धराली में राहत-बचाव की स्थिति की जानकारी ली,
चिनूक, एमआई 17 से रेस्क्यू में आएगी और तेजी,
2 चिनूक और 2 MI-17 हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट पहुंचे,
बचाव अभियान में सेना के 125 अधिकारी और जवान,
ITBP के 83 अधिकारी और जवान भी लगे हुए हैं,
BRO की टीम बाधित सड़कों को खोलने में जुटी है,
देहरादून और ऋषिकेश एम्स में बेड आरक्षित किए गए,
विशेष रूप से मनोचिकित्सक आपदाग्रस्त क्षेत्र भेजे गए