देहरादून, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा गिरफ्तार, पार्टी में मचा हड़कंप

0
26

हरिद्वार,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि राज्यपाल से समय न मिलने पर करन माहरा राजभवन देहरादून के बाहर विरोध के लिए पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद राजनीतिक में हड़कंप मच गया

उत्तराखंड में पंचायत चुनावों में अनियमितताओं और राज्य निर्वाचन आयुक्त की बर्खास्तगी की मांग को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्यपाल से मिलने का समय मांगा था। समय न मिलने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने राजभवन के बाहर शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराया। लेकिन विरोध के दौरान पुलिस ने बलपूर्वक उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया है और प्रदेश सरकार पर सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त से असंवैधानिक कार्य करवा रही है. इसलिए अब राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग राज्यपाल से ही होनी है. किंतु राजभवन मुलाकात का समय नहीं दे पा रहा है. इसलिए राजभवन के सामने धरना, अनशन के अलावा कोई विकल्प नहीं रहा है. हम मर्यादित तरीके से राजभवन के सामने शांतिपूर्ण अनशन पर बैठे हैं और राज्यपाल का ध्यान अपनी मांग की और आकर्षित करना चाहते हैं. जब राज्य निर्वाचन आयोग जैसी संवैधानिक स्वायत्तशासी संस्था संविधान और कानून के खिलाफ काम करे तो उसकी शिकायत राज्यपाल के पास ही की जा सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here