उत्तराखण्ड आंदोलनकारी के लिए खुशखबरी है जो गैरसैंण स्थाई राजधानी बनाने कि मांग उठाई थी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने को लेकर राज्यपाल ने अनुमति दे दी हैकुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने से मना कर दी थी उसके बाद आज राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गैरसैंण को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है
राज्य सरकार ने गैरसैंण के भराड़ीसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने के फैसले के बाद अब राज्यपाल ने सरकार के इस फैसले को मंजूरी दे दी है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। लंबे संघर्षों और उत्तराखंड आंदोलनों के शहादतों के बाद आखिरकार आज राज्य आंदोलनकारियों के सपना साकार हो गया। अब गैरसैण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी विधिवत रूप से हो गई है।