हरिद्वार,, देहरादून के राजपुर रोड पर एक कार पर कुछ अज्ञात ने तीन राउंड फायर किए गनीमत ये रही कि गोली किसी को नहीं लगी वही इसकी खबर मिलते ही मौके पर पहुंची शहर में एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार सरेआम फायरिंग से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हुए हैं। राजपुर पुलिस आरोपियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने बताया घटना 21 सितंबर की रात की है।पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद बुधवार रात को मुकदमा दर्ज किया गया है। तहरीर के अनुसार, मुजफ्फरनगर के रहने वाले अमान चौधरी अपनी कार से सिनौला स्थित दोस्त के फ्लैट से लौटकर मालसी की तरफ जा रहे थे।
रात 2:15 बजे मालसी रोड पर एक सफेद कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोकने की कोशिश की। वाटिका सोसाइटी के पास कार से एक युवक उतरा और उसने गोलियां चला दी। एक गोली चेहरे के पास से गुजरी और कार का शीशा तोड़कर बाहर निकल गई।जान बचाने के लिए अमान ने तुरंत अपनी कार की रफ्तार बढ़ाई। इसी बीच पीछे से दो और गोलियां चलाई गईं, जो उनकी गाड़ी में जा लगीं। किसी तरह अमान अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकले और अपने भाई आशीष को घटना की जानकारी दी। अमान चौधरी ने राजपुर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी है।