देहरादून: पुश्ता ढहने से चार लोगों की मौत,

0
158

देहरादून जनपद के चक्खुवाला क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी में कल मध्यरात्रि हुए हादसे से दिल दहलाने वाली तस्वीरें लगातार सामने आ रही है. हादसे में अब एक 8 वर्षीय मासूम बच्ची तथा एक और महिला की मौत की खबर सामने आ रही है कल मंगलवार देर रात करीब 2 बजे एक प्लॉट का पुश्ता टूट कर पास स्थित मकान के ऊपर गिर गया. इस मकान में दो परिवार रह रहे थे जो की इस हादसे की चपेट के आ गए और मकान के मलबे के नीचे दबकर रह गए.

मिलि जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के अंतर्गत चुक्कूवाला मोहल्ले में रात करीब दो बजे पुश्ता (सुरक्षा दीवार) ढहने से मलबा एक मकान के ऊपर गिर गया। इससे मकान के अंदर सो रहे दो किरायेदार का परिवार मलबे के नीचे दब गए। जानकारी के अनुसार, चुक्कूवाला मोहल्ले में एक व्यक्ति द्वारा प्लाटिंग की जा रही है प्लाटिंग के साइड में ठेकेदार द्वारा मोटी सीमेंट की स्लैब रखी हुई है। रात को हजारों टन वजनी स्लैब मकान के ऊपर गिर गया। पड़ोस में रहने वाले सिद्धार्थ ने बताया कि एकदम रात को तेज आवाज आई। इससे पहले कोई संभल पाता स्लैब मकान के ऊपर गिर गई और मकान के अंदर रहने दो परिवार मकान के नीचे दब गए।
गर्भवती महिला किरन (28 वर्ष) की मौत हो गई। किरन का पति समीर चौहान का रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। समीर की बहन प्रमिला की भी मलबे में दबने से मौत हो गई है। रात्रि सूचना मिलते ही जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, आइजी गढ़वाल रेंज अभिनव कुमार डीआईजी अरुण मोहन जोशी तुरंत मौके पर पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here