हरिद्वार, आज देहरादून में भारतीय जनता युवा मोर्चा की रैली के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई लोग घायल हो गए वहीं घायलों को उपचार के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया यह हादसा तब हुआ जब गुब्बारे में गैस भरी जा रही थीं इस दौरान धमाका हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया
मिली जानकारी अनुसार लार्ड वेंकटेश्वर हाल में प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत में कार्यक्रम को आयोजन किया जा रहा था,उसी दौरान यह हादसा हुआ। अब हादसे के कारण आयोजन स्थगित कर दिया गया है।
धमाके में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत और महानगर अध्यक्ष अंशुल चावला समेत कई कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। घायलों को कोरोनेशन अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है।