हरिद्वार,बीते सप्ताह शनिवार को ओमिक्रोन की दस्तक के बाद एक दिन में सर्वाधिक 42 नए मामले सामने आए थे। अब कोरोना ने फिर उछाल मारी है और मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए हैं। इसमें भी सर्वाधिक 25 कोरोना संक्रमित देहरादून में पाए गए।
मंगलवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 25 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि नैनीताल में दस, हरिद्वार में तीन, चम्पावत में तीन, चमोली में एक, टिहरी और यूएस नगर जिलों में भी एक एक नया मरीज मिला है।
मंगलवार को 14 हजार के करीब सैंपलों की रिपोर्ट आई है जबकि 18 हजार से अधिक सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 0.30 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95 प्रतिशत के करीब चल रही है। मंगलवार को राज्यभर में 53 हजार से अधिक लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक दी गई हैं।