देहरादून, युवक की मौत के बाद परिजनो ने किया एफआरआइ रोड जाम पुलिस ने लाठियां भांजकर खुलवाया जाम

0
33

हरिद्वार, आज देहरादून के एफआरआइ रोड पर उस समय हंगामा हो गया जब युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने रोड को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की गई पुलिस के काफी समझाने के बाद भी परिजन नहीं माने हालात को बिगड़ता देख पुलिस ने लाठियां भांज कर जाम खुलवाया

मिली जानकारी अनुसार मंगलवार को विकासनगर रूट की एक बस ने एफआरआइ के निकट दोपहिया वाहन सवार नरेश निवासी मानस विहार, बल्लूपुर चौक को टक्कर मार दी थी जिसमे नरेश बुरी तरह घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई वहीं परिजनों ने युवक के शव को लेने से इंकार कर दिया और अस्पताल के बाहर बल्लूपुर से गढ़ी जाने वाले मार्ग पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। करीब आधा घंटा तक कैंट कोतवाली पुलिस स्वजन को समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन जाम खुलवाने में नाकाम रही। इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here