दो भाईयो ने मिलकर उजाड़ दिया बहन का सुहाग

0
349

थाना भगवानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता हत्या के दो आरोपियों को धर दबोचा वादी धीरेंद्र सिंह प्रताप पुत्र सुखदर्शन सिंह निवासी छापुर शेर अफगानपुर थाना भगवानपुर को तहरीर देकर बताया कि मेरे पिता सुखदर्शन को मेरे मामा मोतीलाल निवासी हल्लू मजरा ने फोन करके बाहर बुलाया था लेकिन पिता रात तक घर पे ना लौटने से हम लोगों ने रिश्तेदारीयो मे पूछताछ की और आसपास ढूंढना शुरू किया लेकिन कोई पता नहीं लग सका अगले दिन सुबह मेरे पिता का मृतक शरीर गांव के पास खेत में पड़ा मिला धीरेंद्र ने अपने पिता की हत्या का आरोप अपने मामा मोतीलाल पर लगाया थाना भगवानपुर में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस व सी आई यू टीम ने छानबीन तेज करते हुए सीसीटीवी फुटेज और सुरागरसी पतारसी करते हुए भगवानपुर पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपियों 1 मोतीलाल पुत्र स्व. शंभू 2 मुरारी पुत्र स्व. शंभू निवासी ग्राम हल्लू माजरा को सिकरोड़ा पुल से मय मोटरसाइकिल गिरफ्तार कर लिया है अभियुक्त गण मोतीलाल ने पूछताछ में बताया कि सुख दर्शन मेरे जीजा ने मेरी बेटी की शादी को लेकर मुझे काफी बेइज्जत किया था तब से ही मैंने ठान लिया था कि इसको मौत के घाट उतार दूंगा और अपने भाई को भी अपने साथ ले लिया और हम दोनों ने सुखदर्शन को दारू पिलाकर उनका गला और नाक दबा कर उनके सर को जमीन मे पटक कर उनकी हत्या कर दी और मौका देख वहां से फरार हो गए उनका मोबाइल और सिम जोहड़ मे फेंक दिया और पर्स को घर लाकर जला दिया था पुलिस को जोहड़ से मोबाइल का बैक कवर और सिम कार्ड मिला है जोहड़ मे काफी पानी व कीचड़ होने की वजह से मोबाइल नहीं मिला है अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया
टीम में थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल उ.नि.मनोज ममगाई उ.नि प्रदीप रावत प्रवीन रावत शहजाद अली नरेंद्र तोमर सुधीर विनोद कुंडलिया सचिन विनय थपलियाल संदीप राणा संजय रावत लाल सिंह सीआई यू टीम रविंद्र कुमार देवेंद्र भारती अशोक महिपाल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here