सहारनपुर। उत्तर रेलवे मजदूर यूनियन के सभी शाखाओं के पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त संगठन मंत्री अजय बिरला का फूल मालाओं से स्वागत कर लड्डू खिलाकर बधाई दी।
भावाधस संगठन के पदाधिकारियों ने अजय बिरला को बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की फोटो भेंट सम्मानित किया। अजय बिरला ने कहा कि राष्ट्रीय महासचिव बी. सी. शर्मा एव मंडल सचिव यूआरएमयू मनमीत सिंह ने जो मुझ पर विश्वास जताया है मैं उस विश्वास को कार्य के बल पर कायम करूंगा और यूनियन को मजबूत करने का काम करुंगा।
मेरी पहली प्राथमिकता यह हैं कि किसी भी रेलवे कर्मचारियों का कोई भी कार्य होगा उसको सबसे पहले महत्व देकर कराया जाएगा। रनिंग शाखा सचिव रामप्रीत ने कहा कि अजय बिरला के मंडल संगठन मंत्री बनने पर रेल कर्मचारियों में खुशी की लहर और यूनियन और भी मजबूत होगी। इस अवसर पर , रामप्रीत, बाबू राम, उपेन्द्र गुप्ता,राजेन्द्र कुमार संजय सिंह, रविन्द्र कुमार सुरेंद्र सिंह, सुभाष त्यागी ओमप्रकाश, मुकेश कुमार, निखिल कुमार, गणेश दत्त शर्मा, अर्जुन बालियान, जितेन्द्र कुमार,डॉ दिनेश कल्याण, गौरव पुहाल, ब्रजमोहन सूद, गौरव चौहान, निकुंज बिरला, रहीश,अजय ढिलोढ, सुशील डबराल, जुगनू चौहान, अरविंद पालीवाल, रणजीत सिंह, विरेन्द्र कुमार, धर्मवीर,पुष्पेंद्र राठी आदि सैकड़ों की संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता













