नवरात्रि में श्री मद् देवी भागवत कथा सुनाएंगे पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य।

0
28

नवरात्रि में श्री मद् देवी भागवत कथा सुनाएंगे पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य। नव संवत्सर के शुभ अवसर पर दिल्ली के माडल टाउन में मथुरा के प्रख्यात कथावाचक पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य भक्तों को श्री मद् देवी भागवत कथा श्रवण कराएंगे।जैसा कि 30 मार्च से नव रात्रि प्रारम्भ हो रही हैं और इसी दिन से नव संवत्सर प्रारम्भ हो रहा है। सनातन धर्म के अनुसार इसी दिन से सनातनियों का नया साल शुरू होता है। पेड़ पौधों में भी नए नए पत्ते आते हैं। पेड़ पौधों में हरियाली छाने लगती है।यह आयोजन माडल टाउन के श्री हरि मंदिर होगा। मन्दिर के महन्त जी ने बताया कि प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक मात्र शक्ति का पूजन-अर्चन होगा।10 बजे से 12 बजे तक प्रतिदिन हवन-यज्ञ होगा।शाम को चार बजे से 7 बजे तक कथा होगी। मथुरा वृन्दावन के 11 आचार्यों के द्वारा सवा लाख गायत्री मंत्र का जाप और सवा लाख नवाह्रण मन्त्र का जाप होगा। मन्दिर के महन्त जी ने अधिक से अधिक लोगों को इस आयोजन का लाभ उठाने को कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here