देवबंद। ब्यूरो चीफ खिलेंद्र गांधी)नागल थानाक्षेत्र के नगली मेहनाज निवासी किसान कुशलपाल ने 24 घंटे के भीतर एसडीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है। दरअसल किसान अपने खेत से नाला निकाले जाने का विरोध कर रहा है। आरोप है कि देवबंद तहसील की नायब तहसीलदार जबरन खेत से नाला निकालना चाहती हैं, वह सुनवाई न होने से आहत है।
मंगलवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे किसान कुशलपाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि पिछले तीन वर्ष से गांव की राजनीति के चलते उसका शोषण किया जा रहा है, प्रधान जबरन उसके खेत से नाला निकलवाने चाहते हैं। उस समेत खटोली गांव के ग्रामीण भी इसका विरोध कर रहे हैं। नाला निकलने के चलते उसकी सारी फसल बरबाद हो जाएगी। कुशलपाल ने आरोप लगाया कि वह लगातार तीन साल से इंसाफ की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नायब तहसीलदार भी जबरन उसके खेत से नाला निकलना चाहती है, जिससे गांव का माहौल खराब हो जाएगा। किसान ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं और जबरन उसका मानसिक शोषण कर रहे हैं। कुशलपाल ने चेतावनी दी अगर चौबीस घंटे के भीतर उसकी सुनवाई नहीं होती तो वह एसडीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने को मजबूर होगा।
पूरे प्रकरण में गंभीरता के साथ मामले की जांच की जा रही है। किसान के प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट तलब की जाएगी।
वर्जन..