निर्मला सीतारमण ने किया बजट पेश

0
117

हरिद्वार,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हर बजट इतिहास में दर्ज में होने वाला रहा है. कभी किसी परंपरा में बदलाव के साथ उनके बजट ने इतिहास लिखा, तो कभी उन्होंने सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया. आज वो अपना चौथा बजट पेश करने जा रही हैं, तो देखते हैं कि इस बार वो क्या नया करती है.

निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी के बीच अपना तीसरा बजट 2021 में पेश किया. इस बजट ने भी देश के पहले डिजिटल या पेपरलैस बजट होने का इतिहास बनाया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट दस्तावेज की जगह लाल रंग के फोल्डर में टैबलेट लेकर संसद पहुंची.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अगले 3 सालों के दौरान बेहतर दक्षता वाली 400 नई पीढ़ी की वंदेभारत ट्रेनें लाई जाएंगी.

गेहूं समेत रबी फसलों की खरीद भी सरकार बढ़ाएगी : वित्त मंत्री
फल-सब्जी उत्पादन के प्रोत्साहन के लिए नीति बनाई जाएगी. खाद्य तेलों के ऊंचे दामों के बीच तिलहन उत्पादन को बढ़ावा दिए जाने की घोषणा भी उन्होंने की. गेहूं समेत रबी फसलों की खरीद भी सरकार बढ़ाएगी.

कोरोना महामारी से जूझ रहे पर्यटन, होटल समेत हॉस्पिटिलैटी सेक्टर के लिए ईसीएलजीएस (ECLGS) स्कीम को मार्च 2023 तक बढ़ा दिया गया है. लघु उद्योगों के लिए भी क्रेडिट गारंटी स्कीम को आगे बढ़ाया गया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2022-23 पेश करते हुए कहा कि 2022 में 5G की सर्विस को शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साल 2022 में 5G सर्विस शुरू की जाएगी और गांवों में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा। इसके साथ टेलीकॉम सेक्टर में भी नौकरी के नए अवसर तलाश किए जाएंगे।

केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना में 14 फीसदी का अंश देती है। हालांकि, राज्य सरकार के कर्मचारी के वेतन का अधिकतम 10 फीसदी हिस्सा ही पेंशन खाते में जाता है। इस भेदभाव को खत्म करने के लिए राज्य सरकार के कर्मचारियों का भी NPS में 14 फीसदी अंश अब कर कटौती के दायरे में आएगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कटे और पॉलिश किए गए हीरे, रत्नों पर सीमा शुल्क घटाकर 5% किया जाएगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कॉरपोरेट सरचार्ज 12% से घटाकर 7% किया जाएगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब टैक्स के दायरे में आएंगी क्रिप्टोकरेंसी। आमदनी पर देना होगा 30 फीसदी का टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। डिफेन्स सेक्टर के लिए उन्होंने कहा, रक्षा अनुसंधान एवं विकास बजट के 25% रक्षा आरएंडडी के साथ उद्योग, स्टार्टअप और शिक्षा के लिए खोला जाएगा। निजी उद्योग को एसपीवी मॉडल के माध्यम से डीआरडीओ और अन्य संगठनों के सहयोग से सैन्य प्लेटफार्मों और उपकरणों के डिजाइन और विकास के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। रक्षा में पूंजीगत खरीद बजट का 68% घरेलू उद्योग के लिए 2022-23 में निर्धारित किया जाएगा (यह पिछले वित्त वर्ष के 58% से ऊपर है

हर घर नल परियोजना के तहत 3.8 करोड़ और घरों तक पहुंचेगा पानी

सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, पेंशन में टैक्स पर छूट

वित्त मंत्री ने पेश किया 39.45 लाख करोड़ का बजट

डिजिटल करेंसी शुरू करेगा आरबीआईः वित्त मंत्री

इस साल से मिलेंगे ई-पासपोर्ट, डाकघरों में भी लगेंगे एटीएम
इस साल से मिलने लगेंगे ई-पासपोर्ट। इसके अलावा डाकघरों में भी शुरू होंगी बैंकिंग सुविधाएं। हर डाकघर में होगा एटीएम।

डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी

गरीब तबके के लोगों के लिए बनेंगे वित्त वर्ष में 80 लाख नए घर

मेक इन इंडिया से 60 लाख नौकरियां का वादा

एयर इंडिया के निजीकण का वित्त मंत्री ने किया जिक्र

कोरोना के बाद तेजी से उबर रही है देश की अर्थव्यवस्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here