नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत रुड़की ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया

0
45

हरिद्वार,नेहरू युवा केंद्र के अंतर्गत रुड़की ब्लॉक में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम मलकपुर माजरा गांव में सोलानी पुल के नीचे ग्राउंड पर अयोजित किया जिसमें निम्न खेलों का आयोजन किया गया जैसे कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग तथा रनिंग 400 मीटर बालक वर्ग तथा 200 मीटर बालिका वर्ग व बालिका वर्ग में खो-खो तथा बालक वर्ग में वॉलीबॉल का आयोजन किया गया तथा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने युवाओं को प्रतिभा विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी वह मेडल पहन कर बच्चों का सम्मान किया इस खेल का आयोजन राष्ट्रीय युवा स्वंयसेवक अंजलि रानी और प्रीति के द्वारा कराया गया नेहरू युवा केंद्र के नेतृत्व में हुआ। तथा जिला युवा अधिकारी श्री शैलेश भट्ट जी के निर्देश अनुसार यह खेल संपन्न हुआ इस अवसर पर दीपक भगवान जी ने मतदाता की शपथ दिलाई और बच्चों को मतदाता के बारे में बताते हुए विजेता टीम को शुभकामनाएं दी। जिसमें विजेता टीम कबड्डी में भौंरी टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान डी ऐ वी क्लब ने प्राप्त किया वह वॉलीबॉल में ने प्रथम स्थान स बी सी ने प्राप्त किया तथा बालक वर्ग दौड़ में प्रथम स्थान अर्णव सैनी द्वितीय स्थान अवि तृतीया स्थान अक्षय ने प्राप्त किया बालिका वर्ग में दौड़ में प्रथम स्थान प्राची द्वितीय स्थान फातिमा तृतीया स्थान कशिश ने प्राप्त किया। इस आयोजन को सफल बनाने में मूलचंद जी ,पूर्व स्वयंसेवक प्रियंका ,भारत भूषण ,कोमल भारती, आर के शर्मा, अंकुल आराधना ,सोनिया ,कार्तिक, कृतिका,सुशांत,अब्दुल रहमान, आकाश ,प्रीति ,अनीता ,आंचल बिलाल , शिवानी नवीन, अंकित, मोहित, कृष्ण पाल , जीतू, दिवांशु,आदि।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here