नोएडा के बाद अब दिल्ली में भी स्कूल बंद करने का आदेश जारी

0
129

हरिद्वार, ,दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। इसके चलते गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 8 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश जारी हुए हैं। कहा गया है कि जरूरत होने पर 9वीं से 12वीं तक की क्लास भी ऑनलाइन चलाई जा सकती हैं। वहीं, प्रशासन ने अगले आदेश तक स्कूलों में सभी आउटडोर एक्टीविटी पर भी रोक लगा दी है।

वही दिल्ली सरकार ने राजधानी के सरकारी व निजी स्कूलों में प्राइमरी (पहली से पांचवीं तक) कक्षाओं के आयोजन पर रोक लगा दी है। राज्य सरकार ने यह घोषणा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में खराब वायु गुणवत्ता के चलते लिया है। दिल्ली सरकार ने स्कूलों को बंद रखने की यह घोषणा आज, 4 नवंबर 2022 को की। दिल्ली में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्ववारा राजधानी में जीआरएपी 4 लेवल के प्रोटोकॉल लागू करने की सिफारिश की गई है। इसके अतिरिक्त दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता का स्तर 400 के आस-पास बना हुआ है जो कि बेहद खराब स्तर की श्रेणी में आता है। इन परिस्थितियों में माना जा रहा है कि दिल्ली के स्कूलों को भी खराब वायु गुणवत्ता के चलते बंद रखने व ऑनलाइन कक्षाओं के आयोजन पर निर्णय राज्य सरकार आज लिए जाने की उम्मीद थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here