नोडल अधिकारी ने किया कान्हा गौशाला का निरीक्षण, उत्पादों से हुए प्रभावित

0
2

सहारनपुर। रिपोर्ट रमन गुप्ता सहारनपुर)निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु स्थापित एवं संचालित गौआश्रय स्थलों के संचालन के संबंध में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रबन्ध निदेशक, प्रादेशिक कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लि. वैभव श्रीवास्तव द्वारा जनपद का भ्रमण किया गया।
नोडल अधिकारी द्वारा कान्हा गौशाला सहारनपुर का निरीक्षण किया तथा गौशाला में गोवंश के गोबर से बन रहे उत्पाद धूप बत्ती, संभरानी कप, मुर्तियां, गोबर के लट्ठे, वर्मीकम्पोस्ट, दीपक, राखी, गुलाल तथा गोमूत्र से बन रहे फिनाईल, साबुन के निर्माण को देखा। नोडल अधिकारी द्वारा कान्हा गौशाला की व्यस्थाओं से सन्तुष्ट हुए तथा गोवंश के गोबर व गोमूत्र से बन रहे उत्पादों से प्रभावित हुए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर निदेशक पशुपालन डा.मेघश्याम, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा. एम. पी. सिंह, इत्यादि साथ में रहे। नोडल अधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त डा. रूपेश कुमार जिलाधिकारी मनीष बंसल, शामली के मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी, अपर निदेशक, पशुपालन सहारनपुर मण्डल, पीसीडीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर मण्डल के गोआश्रय स्थलों की समीक्षा की। नोडल अधिकारी द्वारा गोआश्रय स्थलों के रखरखाव व व्यस्थाओं पर संतुष्टी व्यक्त करते हुऐ निर्देश दिये कि शासन की प्रथामिकता में शामिल गोवंश संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जायें।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here