पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी होंगे

0
23

हरिद्वार, पंजाब नए मुख्यमंत्री के रूप में तलाश हुई ख़त्मचरणजीत सिंह चन्‍नी होंगे पंजाब के नए मुख्यमंत्री यह जानकारी खुद कांग्रेस नेता हरीश रावत ने दी हैचरणजीत सिंह चन्‍नी पंजाब के नए सीएम हाेंगे। पहले सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम लगभग तय माना जा रहा था लेकीन
चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की कमान सौंप दी.

मिली जानकारी अनुसार विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद चन्नी समेत कांग्रेस नेता शाम को राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे. प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था. चन्नी के साथ राजभवन नवजोत सिंह सिद्धू और हरीश रावत भी गए हैं. चन्नी को कैप्टन अमरिंदर सिंह का विरोधी बताया जाता रहा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से ही पंजाब के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं

अमरिंदर सिंह की सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण के मंत्री थे। वह चमकौर साहिब विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इससे पहले, वह 2015 से 2016 तक पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता थे। 16 मार्च 2017 को 47 साल की उम्र में उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। चन्नी चमकौर साहिब से तीसरी बार विधायक हैं।

चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब का दलित चेहरा है। चन्नी रामदासिया समुदाय से आते हैं। एससी-एसटी में आता है रामदासिया समुदाय। उन्हें राहुल गांधी का करीबी माना जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here