आज चुनाव का अंतिम चरण है। पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने सभी महानुभावों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया है। चुनाव के मुद्दों के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि कोई भी पार्टी मुद्दे की बात नहीं कह रही है सब एक दूसरे की नुक्ता चीनी कर रहे हैं। अग्निहोत्री जी ने कहा कि फ्री की रेवड़ी बांटना बन्द होनी चाहिए बेरोजगारी के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि काम करने वाले के लिए काम की कोई कमी नहीं है।एक बात और है कि मशीनरी युग के कारण बेरोजगारी बढ़ी है जहां पचास लोग जिस काम को करते थे उसी काम को अब एक मशीन काम कर रही है।इसके बाद जब अग्निहोत्री जी से मंहगाई पर प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि मंहगाई क्वारी कन्या की तरह है जो हमेशा बढ़ती हुई नजर आती है। वास्तविकता यह है कि अगर महंगाई बढ़ी है तो दूसरी तरफ व्यक्ति की आमदनी भी बढ़ी है। पहले लोगों के यहां साइकिल मुश्किल से मिलती थी अब सर घर में दो दो चार चार मोटर साइकिलें हैं। सरकार किसकी बनेगी इस प्रश्न का उत्तर देते हुए अग्निहोत्री जी ने कहा कि सरकार तो बीजेपी की ही बनेगी और चार सौ के आस पास ही सीटें बीजेपी को मिलने वाली हैं।