हरिद्वार,योगगुरु बाबा रामदेव के सहयोगी सुनील बंसल का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। सुनील बंसल डेयरी विज्ञान के स्पेशलिस्ट थे और पतंजलि आयुर्वदे के डेयरी कारोबार का कार्यभार संभाल रहे थे। वो 2018 में बाबा रामदेव के साथ जुड़े थे। द प्रिंट वेबसाइट ने उनके निधन की पुष्टि की है। सुनील बंसल बाबा रामदेव और बालकृष्ण के करीबी माने जाते थे। उन्होंने उस दौर में कंपनी का दामन थामा था जब पतंजलि की तरफ से दही, छाछ और पनीर समेत दूध के कई उत्पादों को लॉन्च करनी की घोषणा की गयी थी। 57 साल के सुनील की मौत 19 मई को ही हो गई थी। इस खबर को अब द प्रिंट ने सुनील के सहयोगियों के हवाले से चलाया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इन्फेक्शन ज्यादा होने से सुनील के फेफड़े खराब हो गए थे। साथ ही उन्हें ब्रेन हेमरेज भी हुआ था। इसके बाद उन्होंने 19 मई को अस्पताल में आखिरी सांस ली। डेयरी विज्ञान के स्पेशलिस्ट सुनील बंसल ने 2018 में बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि आयुर्वेद के डेयरी कारोबार का कार्यभार संभाला था। यह वह समय था जब पतंजलि कंपनी ने पैकेज्ड दूध, दही, छाछ और पनीर समेत दूध के अन्य उत्पादों को बेचने की अपनी योजना की घोषणा की थी। ऐसे समय में सुनील ने कंपनी का कार्यभार संभाला था।